इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों का दीक्षांत नहीं:राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी और जीजीटीयू में फंसा पेंच, डिग्री पर आरटीयू का नाम और कॉलेज जीजीटीयू के अधीन

डिग्री लेने के बाद हर युवा की इच्छा होती है कि दीक्षांत समारोह में उसे समानित किया जाए। पर, बांसवाड़ा के राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय के बैच 2022-2023 के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को यह समान नहीं मिल सका है। इसे लेकर दोनों बैच में पास हुए तकरीबन 50 इंजीनियर्स बीते वर्ष से कभी विवि तो कभी कॉलेज प्रशासन से दीक्षांत समारोह मनाने की गुहार लगा रहे हैं। पर, विवि की संबद्धता के फेर में इन इंजीनियर्स का दीक्षांत समारोह उलझ गया है। विद्यार्थी बताते हैं कि पूर्व में राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय बांसवाड़ा आरटीयू कोटा के अधीन संचालित था। इसे वर्ष 2022 में जीजीटीयू के अधीन कर दिया गया। इस कारण जीजीटीयू इन विद्यार्थियों का दीक्षांत समारोह करने की स्थिति में नहीं है और आरटीयू कोटा ने 6 जुलाई को दीक्षांत समारोह रखा है। इसमें वो विवि के टॉप टेन विद्यार्थियों को समानित करेगा। इसके अलावा अधीन कॉलेज को कार्यक्रम के लिए पत्र भी भेजे गए हैं। यह कहते हैं जानकार इंजीनियरिंग कॉलेज जीजीटीयू के अधीन वर्ष 2022 में आया। इसलिए वर्ष 2022 या उसके बाद में प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले बच्चे ही जीजीटीयू के अधीन माने जाएंगे। बच्चों के अंतिम वर्ष की अंकतालिका में जिस विवि का नाम अंकित होगा, वहीं दीक्षांत समारोह करेगा। इनका कहना है बच्चे राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी से पासआउट हैं। आरटीयू हमें लिखकर दे दे और डिग्री दे दे तो हम कॉलेज में दीक्षांत समारोह कर लेंगे। प्रो. के एस ठाकुर, कुलपति जीजीटीयू।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *