आपसी विवाद में पत्थर मारा, युवती की मौत:शव को मोर्चरी में रख परिजनों ने किया प्रदर्शन; हत्या का मामला दर्ज

जैसलमेर शहर के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित भील बस्ती में टीन शेड पर पत्थर लगाने के दौरान हुए विवाद के दौरान पत्थर लगने से युवती की मौत हो गई। परिजनों ने mrमृतका चांदनी (21) युवती के शव को जवाहिर हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखकर प्रदर्शन किया। शहर कोतवाली पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। युवती के परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मोर्चरी के बाहर ही बैठे हैं। मृतका के परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही आर्थिक सहायता व मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाने की मांग कर रहे हैं। परिजनों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाएगी वे शव नहीं उठाएंगे। वहीं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 302 का मुकदमा दर्ज कर दिया है पुलिस मामले की जांच में जुट चुकी है। पत्थर लगने से हुई मौत शहर कोतवाल सवाई सिंह ने बताया कि शनिवार शाम को भील बस्ती में आंधी के डर से प्रेम कुमार, उसकी मां और बहिन चांदनी के साथ ही अन्य सदस्य घर के ऊपर लगे टिन शेड को सही करने छत पर चढ़ी थी। तभी मामूली विवाद को लेकर उनके पड़ोसियों ने पत्थर बाजी कर दी। जिससे एक पत्थर चांदनी के कान के पास आ लगा और वो घायल हो गई। परिजन उसे जैसलमेर के जवाहिर हॉस्पिटल ले आए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हमने उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जवाहिर हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया। मृतका के परिजनो ने आरोपी बालाराम, जमनी, टोपनराम, इजना, मटली, भटिया के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने कि शिकायत दी। हमने मृतका के भाई प्रेम कुमार कि शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज का मामले कि जांच शुरू कर दी है। मोर्चरी के बाहर परिजनों का धरना परिजनों की मांग है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी वे शव नहीं उठाएंगे। वहीं परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही आर्थिक सहायता व मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाने की मांग की है। मोर्चरी के बाहर तहसीलदार और शहर कोतवाल परिजनों को समझाने के प्रयास कर रहे हैं। हालांकि अभी तक परिजन राजी नहीं हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *