अवैध संबंध में पत्नी रोडा बनी तो की हत्या, गिरफ्तार:एडवोकेट पति ने रची हत्या की साजिश, चलती कार में गला घोटा, जिंदा न बच जाए इसलिए दो गोली मारी

उत्तराखंड निवासी 35 साल की वर्षा चौहान की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके एडवोकेट पति विशाल चौहान और उसके दोस्त मोहित उर्फ मन्नी को गिरफ्तार किया है। मामले में सोनू ठाकुर नाम का आरोपी फरार है। जिसकी तलाश जारी है। घर से 900 KM दूर लाकर हत्या इसलिए की ताकि पुलिस की पकड़ में न आ सके। लेकिन पाली पुलिस कड़ी से कड़ी जोड़कर आरोपियों तक पहुंच गई। आरोपियों को पकड़ने में सोजत सिटी थाने के कांस्टेबल महिपाल की मुख्य भूमिका रही। SP चूनाराम जाट ने बताया कि जिले के सोजतसिटी थाना क्षेत्र के बिलाड़ा जाने वाले रोड पर 19 जून की सुबह एक 35 साल की विवाहिता की सड़क किनारे बॉडी मिली थी। जिसके सीने पर दो गोलियां लगी हुई थी। मृतका की शिनाख्त उत्तराखंड के उधमसिंह जिले के जसपुर के वार्ड संख्या 3, मोहल्ला गुजरातीयान निवासी 35 साल की वर्षा चौहान पत्नी विशाल चौहान के रूप में हुई थी। घटना को लेकर उत्तरप्रदेश हाल उदपुर निवासी मृतका के भाई हिमांशु पुत्र यशपालसिंह ने अपनी बहन वर्षा की हत्या के लिए उसके जीजा विशाल चौहान और मोहित सहित अन्य को दोषी बताते हुए रिपोर्ट दी थी। मामले में पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लाई। आरोपियों का तीसरा साथी सोनू ठाकूर फरार है। जिसकी तलाश जारी है। आरोपी के दोस्त की बहन से थे अवैध संबंध
सीओ सोजत सिटी देरावरसिंह सोढा ने बताया कि मृतका वर्षा का पति विशाल चौहान एडवोकेट है। अभी तक की जांच में सामने आया कि उत्तराखंड के उधमसिंह जिले के जसपुर के मडुवाखेड़ा वार्ड 2 निवासी अपने दोस्त मोहित उर्फ मन्नी पुत्र विरेन्द्र ब्राह्मण की बहन से अवैध संबंध थे और यह बात मन्नू को पता थी। इसलिए मन्नू का खर्चा भी विशाल उठाता था। मन्नू ने विशाल पर उसकी बहन से शादी करने का दबाव बनाया। इधर आरोपी का घर में चल रही कलह के चलते अपनी पत्नी वर्षा से झगड़ा चल रहा था। वर्षा के भाई ने भी रिपोर्ट में अपने जीजा विशाल पर उसके छोटे भाई की पत्नी से अवैध संबंध होने का आरोप भी लगाया था। ऐसे में पति-पत्नी के रिश्तों में खटास आ चुकी थी। वर्षा पीहर जाकर बैठ गई थी।

एडवोकेट पति ने रची पत्नी की हत्या की साजिश, दो दोस्तों को किया शामिल
दोस्त की बहन के साथ घर बसाने के चक्कर में विशाल चौहान ने अपनी पत्नी वर्षा की हत्या की साजिश रची। आरोपी खाटू श्यामजी के दर्शन के लिए आता रहता था। ऐसे में पत्नी को राजस्थान घूमाने के बहाने लाकर उसकी हत्या करने की साजिश रची इसके चलते उसने अवैध रूप से देशी कट्टा भी खरीदा। और अपने दोस्त मोहित उर्फ मन्नी और सोन ठाकुर को वारदात में शामिल किया। बहन का घर बस जाए इसलिए मोहित भी इस हत्या में शामिल हो गया। वही सोनू भी इसमें शामिल कर लिया। और उन्हें विशाल ने विश्वास दिया कि वह एडवोकेट है। उन्हें कुछ भी नहीं होने देगा। उन्हें तो बस उसके साथ रहना है ताकि मर्डर के बाद उसकी बॉडी को गड्डा खोद कर दफनाने में मदद करनी है और उसे भी इसमें शामिल कर लिया। चलती गाड़ी में घोंटा गला, फिर मारी दो गोली
सोजतसिटी SHO कपूराराम ने बताया कि ब्यावर से निकलने तय साजिश के तहत राजस्थान में खाटूश्यामजी के दर्शन के बहाने से अपनी पत्नी वर्षा और अपने दोस्त मोहित और सोनू को साथ लेकर विशाल चौहान कार से रवाना हुआ। रास्ते में वे यूपी घूमे और उसके फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर किए। उसके बाद राजस्थान में आ गए। जयपुर, अजमेर, पुष्कर घूमते हुए जोधपुर जाने के लिए निकले। मोबाइल पर रास्ता देखाने के बहाने विशाल ने अपनी पत्नी को वर्षा को ड्राइवर वाली सीट के पास बिठा दिया। और वह और उसक दोस्त मोहित पीछे बैठे रहे। फिर बीच रास्ते चलती कार में वर्षा का गला घोंट दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। फिर बॉडी को बिलाड़ा जाने वाले मोड पर सड़क किनारे पटका। वर्षा जिंदा न बचे इसलिए विशाल ने उसके सीने पर 2 फायर किए और मोहित ने मृतका के गले पर एक फायर किया। तय साजिश के तहत बॉडी को दफनाना था लेकिन गोली मारने के बाद तीनों घबरा गए। और पकड़ने जाने का डर सताने लगा तो बॉडी वही पलटकर वापस अजमेर होते हुए उत्तरखंड के लिए निकल गए। फिर वरसाना जाकर मृतका के पति विशाल ने अपनी पत्नी की गुमशुदगी दर्ज करवानी चाहिए। लेकिन पुलिस ने जांच के बाद ही गुमशुदगी दर्ज करने की बात कही। ऐसे जुड़ी कड़ी से कड़ी
इस मामले में खुलासा करने में सोजतसिटी थाने के कांस्टेबल महिपाल की मुख्य भूमिका रही। उसे राज्यमार्ग 62 और राष्ट्रीय मार्ग 162 पर स्थित होटलों, पेट्रोल पम्प, टोल नांके से गुजरने वाली 1 हजार के करीब गाड़ियों के सीसीटीवी फुटेज देखें। उसमें से उसे उत्तरखंड नम्बर की एक गाड़ी के वाहन संदिग्ध लगा तो उसके नंबर नोट किए और गाड़ी के मालिक की पूरी जानकारी जुटा उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया। जिन्होंने संबंधी थाना पुलिस को मृतका के फोटो भेजे तो मृतका की शिनाख्त हो गई और मामले में पुलिस दो आरोपियों को गिरफ्तार कर सकी और तीसरे आरोपी सोनू ठाकुर पुत्र राकेश भूमिहर निवासी मडुवाखेड़ा जसपुर उधमसिंह उत्तरखंड की तलाश जारी है। साजिश रचने के बाद पीहर से पत्नी को बुलाया
पति से तनाव के चलते वर्षा अपनी बेटी के साथ पीहर चली गई थी। उसकी हत्या की साजिश रचने के बाद उसका पति विशाल उसे पीहर से लेकर घर आया था और राजस्थान घूमने आने के दौरान बेटी को घर पर ही छोड़ा था। ताकि पत्नी की हत्या कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *