अब थानों में निपटाए जाएंगे साइबर फ्रॉड के मामले:पुलिसकर्मियों को दी जा रही है ट्रेनिंग, जिला कलेक्टर बोले – लालच में ना आए लोग

जिले में बढ़ते साइबर क्राइम के मामलों को देखते हुए पुलिस ने एक कदम और आगे बढ़ाया है। अभी तक साइबर क्राइम के मामले सिर्फ साइबर सेल और साइबर पुलिस थाने से हैंडल किया जा रहे थे, लेकिन अब यह सभी मामले थाने स्तर पर निस्तारण किए जाएंगे। साइबर फ्रॉड को और अच्छे से हैंडल कर सके इसके लिए आज बुधवार को एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया। साइबर एक्सपर्ट मानस त्रिवेदी द्वारा सभी पुलिस कर्मियों को स्पेशल ट्रेनिंग दी गई। इस दौरान जिला कलेक्टर ने भी पुलिसकर्मियों को पीड़ित की तरफ सेंसिटिव रहकर मामले निपटाने की सलाह दी गई। उन्होंने यह भी कहा कि लोग लालच में ना आए, वरना अपनी कमाई खो सकते है। 30 जून तक दी जाएगी ट्रेनिंग एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि साइबर क्राइम काफी बढ़ रहा है और रोज ही अलग अलग तरीके से क्राइम कर रहे है। आमजन ज्यादा परेशान ना हो और उसकी समस्या का निस्तारण जल्द से जल्द हो जाएं। इसके लिए अब तक जिले के 15 थानों में ट्रेनिंग दी गई है। बाकी थानों में भी ट्रेनिंग दी जाएगी और यह 30 जून तक चलेगा। साथ ही साइबर क्राइम अवेयरनेस सप्ताह भी चलाया जाएगा। जिसमें स्कूल, कॉलेज में अवेयरनेस सेमिनार किए जायेंगे। साइबर क्राइम अवेयरनेस पर शॉर्ट मूवी भी बनाई जाएगी और अवेयरनेस पोस्टर भी बनाया जाएगा, जिससे आमजन जागरूक हो सके। जिला कलेक्टर बोले – पीड़ित के लिए सेंसिटिव रहे पलिस बुधवार को शहर के एक निजी स्कूल में एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इसमें भाग ले रहे जिले के पुलिस कर्मियों को जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने कहा कि साइबर फ्रॉड के पीड़ित व्यक्ति के साथ पुलिस को अधिक संवेदनशील होने की जरूरत हैं। सोशल नेटवर्किंग का मिसयूज होने से पूरी मानव जाति को नुकसान हो रहा है। वित्तीय ठगी होने और फेक पोस्ट होने से ठगी के शिकार व्यक्ति के दर्द को महसूस करने की जरूरत है। पुलिस कर्मी साइबर क्राइम के तकनीकी बिंदुओं पर तुरंत काम करें। इस तरह के अपराध की रोकथाम और नियंत्रण के लिए हम सभी मिलकर प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि सिर्फ छोटे मोटे लालच के कारण हम ऐसे जाल में फंस जाते है और सालों की कमाई उड़ा देते है। कई बार गलत फोटो अपलोड कर दिए जाते। लोग शर्म के कारण पुलिस तक नहीं आते, लेकिन ऐसे मामले आए तो पुलिस ऐसे मामलों को बहुत सेंसिटिव होकर संभाले। लालच में ना आए लोग ट्रेनिंग के लिए साइबर एक्सपर्ट मानस त्रिवेदी को बुलाया गया है और उनके द्वारा जिले के सभी पुलिस थानों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसमें थाने के समस्त पुलिस अधिकारी और कर्मचारी ट्रेनिंग ले रहे है। साइबर एक्सपर्ट मानस त्रिवेदी ने बताया कि साइबर क्राइम ऐसा क्राइम है जो सिर्फ जागरूकता से कम हो सकता है। कभी लालच में नहीं आना चाहिए। लालच करेंगे तो फसेंगे जरूर। अभी ट्रेडिंग फ्रॉड और लोन फ्रॉड बहुत हो रहे हैं। ओटीपी शेयर नहीं करना चाहिए। वहीं, हर कोई ऐप डाउनलोड नहीं करना चाहिए। आपकी पूरी जानकारी होनी चाहिए। वरना इससे क्लोनिंग फ्रॉड हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *