अदानी ग्रुप ने 528 यूनिट ब्लड डोनेट किया:गौतम अदानी के 62वें जन्मदिन पर रक्तदान कर दिया संदेश; हर साल करते हैं रक्तदान

अदानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदानी के 62वें जन्म दिवस के अवसर पर अदानी फाउंडेशन द्वारा अदानी ग्रुप ऑफ कंपनी की सभी व्यवसायिक इकाइयों पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जैसलमेर जिले में हुए रक्तदान शिविर के आयोजन में 528 लोगों ने 528 यूनिट रक्तदान कर जीवन बचाने का संदेश दिया। रक्तदान महादान कार्यक्रम के तहत राजस्थान क्लस्टर की जैसलमेर जिले की अदानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड जैसलमेर की सभी इकाइयों में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जैसलमेर शहर स्थित होटल श्री हरि, ट्रांसपोर्ट नगर, अदानी कैंप गांव माधोपुरा, देवरंग होटल पोकरण, भदला आदि में आयोजन हुआ। रक्तदान शिविर से पहले अदानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट आलोक चतुर्वेदी द्वारा दीप ज्योति जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। वाइस प्रेसिडेंट आलोक चतुर्वेदी ने बताया की ग्रीन एनर्जी की पांच इकाइयों पर रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ है। यह रक्तदान आम नागरिकों के सहयोग के लिए किया जाता है। यह संग्रह किया हुआ रक्त जरूरतमंद लोगों को समय पर सुगमता से उपलब्ध हो सके और उनके लिए यह जीवनदायी साबित हो सके। 528 यूनिट का रक्तदान आलोक चतुर्वेदी ने बताया कि अदानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम भाई अदानी के जन्म दिवस पर हर साल यह कार्यक्रम अदानी फाउंडेशन की चेयरपर्सन प्रीति अदानी के नेतृत्व में किया जाता रहा है। इस रक्तदान शिविर के आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता पैदा करना और इस इस कार्यक्रम के माध्यम से संग्रहित हुई रक्त यूनिट को जरूरतमंद लोगों तक लोगों तक सुगमता से उपलब्ध करवाना है। ताकि बिना किसी जनहानि के और यह लोगो की जीवनदायी रेखा साबित हो सके। इस रक्तदान महादान कार्यक्रम के तहत रोटरी क्लब जोधपुर द्वारा चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवा कर रक्तदान यूनिट का संग्रह किया गया। रक्तदान शिविर में अदानी ग्रुप के कर्मचारियों के साथ साथ उनके परिवार वालों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *