अजमेर में मौत से पहले नहाने का VIDEO:जेसीबी से नाले को खोल कर निकाली बॉडी, फिलहाल पहचान नहीं

अजमेर में नाले में नहाते समय एक युवक की मौत हो गई। हादसा मुख्य सड़क पर खुले नाले में हुआ। बाद में नगर निगम की जेसीबी से नाले को खोला और उसकी बॉडी बाहर निकाली। फिलहाल उसकी पहचान नहीं हुई है। हादसे से पहले का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह नहाते हुए दिखाई दे रहा है। पुलिस ने शव काे मॉर्च्यूरी में रखवा दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कोतवाली थाने के ASI मनीराम ने बताया कि कचहरी रोड बंगाली गली के बाहर नाले में युवक के डूबने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने पर वह टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे। जिसकी सूचना निगम के अधिकारियों के साथ सिविल डिफेंस को दी गई। निगम के अधिकारी और सिविल डिफेंस की टीम भी कुछ देर में मौके पर पहुंच गई। ASI ने बताया कि बाद में जेसीबी से नाले को खुलवाया गया। कुछ ही देर में नाले से युवक की बॉडी को निकाल लिया गया। आसपास पूछताछ करने पर युवक की पहचान नहीं हुई। नाले में नहाते समय डूबने से उसकी मौत हुई है। जिसकी बॉडी को जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। युवक की शिनाख्त को लेकर जांच जारी है। मौत से पहले नहाते हुए का वीडियो सामने आया आसपास के स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई तो उन्होंने उसके नहाते हुए का वीडियो पुलिस को दिया है। जिसमें मृतक युवक नहाता हुआ दिखाई दिया। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक मानसिक रूप से ठीक भी नहीं लग रहा था। आसपास की दुकानदारों के द्वारा उसे नाले से दो बार निकलने के लिए कहा भी गया। लेकिन वह तब भी नाले से नहीं निकला। इसी बीच वह नहाता हुआ अंदर चला गया। लोगों ने जताया विरोध स्थानीय लोगों ने नगर निगम के खिलाफ भी विरोध जताया। लोगों का कहना रहा कि शहर में कईं जगह पर नाले खुले पडे़ है और आगे भी हादसे हो सकते है। बरसात का सीजन शुरू हो चुका है और ऐसे में इन हादसों की सम्भावित जगहों के लिए नगर निगम को प्रभावी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि हादसा न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *