अजमेर में प्रॉपर्टी कारोबारी से धोखाधड़ी:10 लाख रुपए हड़पे, दुकान व्यवसाय के लिए आरोपियों को उधार लिए थे

अजमेर में प्रॉपर्टी कारोबारी से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोपी महिला और युवक ने पीड़ित से व्यवसाय के लिए 10 लाख रुपए उधार ले लिए थे। जिन्हें एक महीने बाद वापस लौटाने का आश्वाशन दिया था। अब दोनों आरोपी पीड़ित को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहे है। पीड़ित व्यपारी ने मामले में कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फॉयसागर रोड निवासी लक्ष्मण सिहं ने शिकयत देकर बताया कि उसका आफिस पुरानी मण्डी में अजित प्रोर्पटी के नाम से स्थित है। अजमेर निवासी प्रीति शर्मा व विकास शर्मा उसके परिचित है। प्रीति शर्मा व विकाश शर्मा ने उससे अलग-अलग समय पर दस लाख रुपए दुकान व्यवसाय के लिए उधार लिये थे। जो कि एक महिने में लोटा देने का आश्वाशन दिया था। मगर पीड़ित ने बताया कि एक महिने के बाद भी उसके पेसे नहीं दिए है। बार- बार कहने के बाद भी टालमटोल करते रहे। फिर मेने एक दिन प्रीती शर्मा व विकास शर्मा से एक ईकरार नाम अमानत के लिए लिखवा कर नोटेरी करवाया था। लेकिन समय अवधी भी निकल गई मगर प्रीती शर्मा व विकास शर्मा ने पेसे नहीं दिए व इनकी नियत में बदलाव आ गया है। पीड़ित ने बताया कि दोनों उसके पेसे नहीं देना चाहते है। प्रीती शर्मा व विकाश शर्मा ने कुछ समय पूर्व में भी उसके खिलाफ शिकायत भी थी थी। जो कि बाद में प्रीती शर्मा विकाश शर्मा ने राजीनामा करके कुछ समय में पेसे देने को कहा था मगर फिर भी समय पर नहीं दिए अब उस पर दबाव बनाकर झूठे मुकदमे में फसाने कि धमकी दी जा रही है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *