वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की जीत पर तालिबान का जश्न:लड़ाके हथियार लिए नाचते नजर आए; जानें वायरल VIDEO का सच

अफगानिस्तान की टीम ने बांग्लादेश को हराकर वर्ल्ड कप में इतिहास रच दिया। इतिहास में पहली बार अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इसी के साथ X पर अफगानिस्तान की जीत को लेकर वीडियो शेयर किया जा रहे है। एक अन्य वेरिफाइड यूजर ने लिखा- अफगानिस्तान में जश्न। (अर्काइव) राधे नाम के वेरिफाइड यूजर ने भी इसी दावे के साथ वीडियो शेयर किया। (अर्काइव) कई अन्य यूजर ने भी इस वीडियो को शेयर किया। (अर्काइव) वायरल वीडियो का सच… वायरल वीडियो का सच जानने के लिए हमने इसके की-फ्रेम्स को गूगल पर रिवर्स सर्च किया। सर्च करने पर हमें ये वीडियो अब्दुर रहमान मरवत नाम के यूट्यूब चैनल पर मिला। चैनल के मुताबिक, यह वीडियो पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के लक्की मरवत जिले का बताया गया है। जहां एक शादी में कुछ लोग हथियार लेकर नाचते हुए नजर आए थे। वहीं, ध्यान देने वाली बात यह है कि ये वीडियो चैनल पर 26 मार्च 2021 को अपलोड हुआ था। पड़ताल के दौरान हमें ये वीडियो इफ्तिखार फिरदौस नाम के पाकिस्तानी पत्रकार के X अकाउंट पर भी मिला। ये वीडियो पहले भी गलत दावे के साथ शेयर हुआ था। जिसका खंडन करते हुए इफ्तिखार ने वीडियो का सच बताया था। 15 अगस्त 2021 को इफ्तिखार ने पोस्ट शेयर कर लिखा था- भारतीय चैनल पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में हुई एक शादी में नाच रहे लोगों का वीडियो अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे का बताकर दिखा रहे हैं। साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह गलत है। 4 साल पुराना ये वीडियो पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में हुई एक शादी का है। फेक न्यूज के खिलाफ हमारे साथ जुड़ें। कोई भी ऐसी सूचना जिस पर आपको संदेह हो तो हमें ईमेल करें @fakenewsexpose@dbcorp.in और वॉट्सऐप करें-9201776050 ये भी पढ़ें… कांग्रेस सांसद से गुस्साई भीड़ ने ऑफिस के शीशे फोड़े : दावा- हर महीने 8500 रुपए देने का वादा किया, पैसे ना मिलने पर लोगों ने किया बवाल; जानें सच सोशल मीडिया पर कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सैलजा बंद कमरे में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहीं हैं। कमरे के बाहर खड़े लोग अंदर आने के लिए शीशे के गेट को जबरदस्ती खोलने की कोशिश करते हैं। इस दौरान आक्रोश में आकर लोग गेट पर लगा शीशा फोड़ देते हैं। दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस सांसद से लोग 8500 रुपए मांगने ऑफिस पहुंचे थे, पैसे ना मिलने पर लोगों ने ऑफिस के शीशे फोड़ दिए। वायरल वीडियो का सच जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *