झज्जर में आज 2 परीक्षा केंद्रों पर NEET एग्जाम:494 बच्चे होंगे शामिल; डीसी शक्ति सिंह ने किया निरीक्षण, धारा 144 लागू

हरियाणा के झज्जर में आज दो परीक्षा केंद्रों पर NEET का एग्जाम शुरू हो गया है। झज्जर के केंद्रीय विद्यालय में 182 और पुलिस लाइन के डीएवी स्कूल में 312 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा को लेकर दोनों ही केंद्रों पर प्रशासन ने धारा 144 लागू की है। इस बीच डीसी कैप्टन शक्ति सिंह परीक्षा केंद्र पर निरीक्षण करने पहुंचे और वहां मौजूद स्टाफ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बता दें कि बहादुरगढ़ के एक सेंटर के कुछ विद्यार्थियों को NEET परीक्षा में 720 में से 720 अंक आए थे। जबकि कुछ विद्यार्थियों के अंक 718 व 719 भी आए थे। बाद में सामने आया था कि इन विद्यार्थियों को ग्रेस मार्क्स मिले हैं, जिसके चलते इनके नंबर पूरे आए हैं। आज इसको लेकर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) फिर से झज्जर में नीट परीक्षा का करा रहा है। झज्जर में इसके लिए दो परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 494 बच्चे नीट की परीक्षा देंगे। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच NEET की परीक्षा दोपहर बाद 2 बजे शुरू हो गई। इसका समय 5:20 बजे तक का है। झज्जर जिला प्रशासन द्वारा परीक्षा केंद्र के नजदीक धारा 144 लागू की गई है। झज्जर के डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने नीट परीक्षा केन्द्रों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। झज्जर के नीट परीक्षा केंद्रों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *