क्या केजरीवाल ने शराब घोटाले का ठीकरा सिसोदिया पर फोडा:सोशल मीडिया यूजर्स इस FAKE न्यूज को मान बैठे सच; लेकिन मामला कुछ और निकला

शराब नीति केस में भ्रष्टाचार के आरोप में CBI ने बुधवार सुबह दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया। CBI ने केजरीवाल को ट्रायल कोर्ट में पेश कर 5 दिन की कस्टडी मांगी है। अवकुश सिंह नाम के वेरिफाइड एक्स यूजर ने लिखा- रिमांड को लेकर कोर्ट में सुनवाई चल रही थी। केजरीवाल घबरा गए और उनका शुगर लेवल डाउन हो गया। फिर घबराकर केजरीवाल ने कहा कि शराब नीति मनीष सिसोदिया का आईडिया था, इसके बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं। भगवान ऐसा दोस्त किसी दुश्मन को भी ना दे। (अर्काइव ट्वीट) देखें ट्वीट: एक्स पर अवकुश सिंह के 56 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं। वहीं, यूजर की बायो के अनुसार वे भाजपा से जुड़े हैं। इस घटनाक्रम पर मेजर सुरेन्द्र पूनिया ने भी ट्वीट किया। अपने ट्वीट में मेजर पूनिया ने लिखा-जो अपने बच्चों की कसम खाकर झूठ बोले और पाप करे ..वो कुछ भी कर सकता है किसी का सगा नहीं है यह। (अर्काइव ट्वीट) देखें ट्वीट: मेजर पूनिया ने अपने ट्वीट में ABP न्यूज की एक क्लिप को दिखाया है। इस क्लिप में न्यूज चैनल ने CBI के हवाले से यह दावा किया था कि अरविंद केजरीवाल ने पूछताछ के दौरान शराब नीति केस से किनारा करते हुए सारा दोष सिसोदिया पर मढ़ दिया। अभिषेक कुमार कुशवाहा नाम के एक्स यूजर ने भी ABP न्यूज के क्लिप को शेयर करते हुए लिखा- केजरीवाल ने दिल्ली शराब घोटाले का पूरा ठीकरा मनीष सिसोदिया पर मढ़ दिया। मामले से पल्ला झाड़ लिया। सिसोदिया को “बलि का बकरा” बना दिया अरविंद केजरीवाल ने। (अर्काइव ट्वीट) देखें ट्वीट: हालांकि, सुनवाई के दौरान केजरीवाल ने कहा कि मीडिया में खबर चलाई जा रही है कि मैंने सिसोदिया पर शराब नीति के आरोप लगाए हैं। यह गलत है। मैंने कहा था कि कोई दोषी नहीं हैं। सिसोदिया भी दोषी नहीं हैं। वहीं, AAP ने भी इस पूरे मामले पर ट्वीट करते हुए लिखा है- आज सुनवाई के दौरान CBI ने कहा कि इस मामले में अरविंद केजरीवाल ने अपना पल्ला झाड़ लिया है और सारा दोष मनीष सिसोदिया पर डाल दिया है। अरविंद केजरीवाल जी ने तुरंत ही जज साहब के सामने कहा, सीबीआई झूठ बोल रही है। मैंने ऐसा कभी नहीं कहा। इसके बाद जज साहब ने बयान को देखकर कहा कि अरविंद केजरीवाल ने ऐसा कुछ नहीं कहा। CBI का दावा झूठा है। देखें ट्वीट: जांच के दौरान हमें Bar and Bench वेबसाइट का एक आर्टिकल मिला। इस आर्टिकल में बताया गया था कि जस्टिस अमिताभ रावत ने केजरीवाल की दलील पर कहा- ‘आपकी स्टेटमेंट मैंने पढ़ ली है, आपने ऐसा नहीं कहा है’। आर्टिकल का अर्काइव लिंक। स्पष्ट है कि यह दावा कि शराब नीति मामले में अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया के खिलाफ बयान दिया है पूरी तरह से गलत और भ्रामक है। फेक न्यूज के खिलाफ हमारे साथ जुड़ें। कोई भी ऐसी सूचना जिस पर आपको संदेह हो तो हमें ईमेल करें @fakenewsexpose@dbcorp.in और वॉट्सऐप करें-9201776050 ये भी पढ़ेंः-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *