शर्मिला ने बहू करीना की फिल्म ‘क्रू’ पर की बात:बोलीं-‘फिल्म बेतुकी और समझ से परे थी लेकिन एंटरटेनिंग थी, भरोसा नहीं हुआ कि ये इतनी अच्छी होगी’

वेटरन एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर ने बहू करीना कपूर की पिछली रिलीज फिल्म ‘क्रू’ पर अपना रिएक्शन दिया है। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि फिल्म बेतुकी लेकिन अच्छी थी। यूट्यूब शो ‘दिल से विद कपिल सिब्बल’ पर दिए इंटरव्यू में शर्मिला ने कहा, ‘क्रू’ बेतुकी और समझ से परे फिल्म थी लेकिन एंटरटेनिंग थी’। भरोसा नहीं हुआ कि इतनी अच्छी फिल्म होगी: शर्मिला शर्मिला बोलीं, ‘सच कहूं तो मुझे पहले भरोसा ही नहीं हुआ कि यह फिल्म इतनी अच्छी होगी। इस फिल्म की कहानी मुझे सबसे ज्यादा पसंद आई। तीन महिलाएं एक-दूसरे की मदद कर रही हैं। एक प्लेन उड़ा रही है तो दूसरी लैंड करवाने में मदद कर रही है। इस फिल्म ने उस बात को झूठा साबित किया जिसमें कहते हैं कि औरत ही औरत की दुश्मन होती है’। शर्मिला ने आगे कहा कि एंटरटेनिंग होने के अलावा ‘क्रू’ को कमर्शियल सक्सेस भी मिली। इसने फीमेल एक्टर्स के लिए कई बेहतरीन फिल्मों के रास्ते खोले। ‘क्रू’ की सक्सेस से कई और फिल्ममेकर्स भी वुमन सेंट्रिक फिल्में बनाने के लिए प्रेरित होंगे। वुमन सेंट्रिक फिल्मों पर भी बोलीं शर्मिला शर्मिला ने दीपिका पादुकोण की फिल्म पीकू और इसी साल मार्च में रिलीज हुई फिल्म लापता लेडीज की सक्सेस पर भी बात की। उन्होंने कहा कि ऐसी फिल्मों की सक्सेस से ये पता चलता है कि सिनेमा बदल रहा है और फीमेल सेंट्रिक फिल्मों को अब और सपोर्ट मिलना चाहिए। फिल्म क्रू की बात करें तो ये 29 मार्च 2024 को रिलीज हुई थी। इसने इंडियन बॉक्स-ऑफिस पर 90 करोड़ की कमाई की थी। इसमें करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म के डायरेक्टर राजेश ए कृष्णन थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *