‘मुंज्या’ 100 करोड़ पार, रविवार को कमाए 7.20 करोड़:पहले हफ्ते में ‘इश्क विश्क रीबाउंड’ ने किया 4.35 करोड़ का बिजनेस

हॉरर-काॅमेडी फिल्म ‘मुंज्या’ तीसरे हफ्ते में भी जबरदस्त कलेक्शन कर रही है। रविवार को इस फिल्म ने 7 करोड़ 20 लाख रुपए का बिजनेस किया। इसके साथ ही फिल्म का टोटल ग्रॉस कलेक्शन 103 करोड़ रुपए हो चुका है। वहीं नेट कलेक्शन के मामले में फिल्म ने अब तक 87.31 करोड़ रुपए कमा लिए है। रविवार को फिल्म की ओवरऑल ऑक्यूपेंसी 33.01% रही। साल की छठी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी
सबसे बड़ी बात यह है कि ‘मुंज्या’ इस साल की छठी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इस फिल्म ने हाल ही में रिलीज हुईं ‘श्रीकांत’, ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’, ‘बड़े मियां छोटे मियां’ और ‘मैदान’ जैसी बड़ी स्टार कास्ट वाली फिल्मों से ज्यादा कमाई की है। तीसरे वीकेंड ‘मुंज्या’ ने कमाए 16.31 करोड़
तीसरे वीकेंड पर फिल्म ने 16 करोड़ 31 लाख रुपए कमा लिए हैं। फिल्म ने इस शुक्रवार को 3.31, शनिवार को 5.80 और रविवार को 7.20 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। इससे पहले ‘मुंज्या’ ने पहले वीकेंड पर 36.50 करोड़ और सेकेंड वीकेंड पर 34.50 करोड़ रुपए कमाए थे। ‘कल्की’ की रिलीज तक अच्छा बिजनेस कर सकती है ‘मुंज्या’
शरवरी, अभय और मोना सिंह स्टारर ‘मुंज्या’ की वर्ड ऑफ माउथ पब्लिसिट देखकर ट्रेड एनालिस्ट को उम्मीद थी कि यह फिल्म तीसरे हफ्ते में भी अच्छा कमाएगी। इसने मात्र 17 दिनों में ही 100 करोड़ रुपए कमाकर रिकॉर्ड बनाया है। यह फिल्म इस गुरुवार तक भी अच्छा बिजनेस कर सकती है। इसके बाद 27 जून को मल्टीस्टारर फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ के रिलीज होने के बाद इसके कलेक्शन पर असर पड़ेगा। रविवार को ‘इश्क विश्क रीबाउंड’ ने किया 1.65 करोड़ का बिजनेस
दूसरी तरफ इसी हफ्ते रिलीज हुई रोहित सराफ, पश्मीना रोशन, जिबरान खान और नायला ग्रेवाल स्टारर फिल्म ‘इश्क विश्क रीबाउंड’ ने फर्स्ट वीकेंड पर 4 करोड़ 35 लाख रुपए कमाए हैं। इस टीनएज रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ने रविवार को 1 करोड़ 65 लाख रुपए का कलेक्शन किया। यह बीते तीन दिनों इसका हाइएस्ट कलेक्शन है। इससे पहले फिल्म ने शुक्रवार को 1 करोड़ 20 लाख और शनिवार को 1 करोड़ 50 लाख रुपए का बिजनेस किया था। रविवार को फिल्म की ओवरऑल ऑक्यूपेंसी 17.69% रही। ‘इश्क विश्क’ की स्पिरिचुअल सीक्वल है यह फिल्म
यह 2003 में रिलीज हुई शाहिद कपूर और अमृता राव स्टारर सुपरहिट फिल्म ‘इश्क विश्क’ की स्पिरिचुअल सीक्वल है। इसे मराठी एक्टर-डायरेक्टर निपुण अविनाश धर्माधिकारी ने डायरेक्ट किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *