मिस्टर इंडिया की शूटिंग का किस्सा:चाइल्ड आर्टिस्ट्स से डांस सीखना चाहती थीं श्रीदेवी, बदले में दिया आइसक्रीम का लालच

‘मिस्टर इंडिया’ दिवंगत श्रीदेवी की आईकॉनिक फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में कोरियोग्राफर और डायरेक्टर अहमद खान ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था। हालिया इंटरव्यू में अहमद खान ने खुलासा किया कि शूटिंग के वक्त श्रीदेवी ने फिल्म में काम करने वाले बच्चों को आइसक्रीम का लालच दिया था और बदले में उनसे ब्रेक डांस सीखा था। बता दें, 1987 की इस फिल्म में श्रीदेवी और अनिल कपूर की जोड़ी को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था। फिल्म में अमरीश पुरी और सतीश कौशिक जैसे कलाकार भी थे। फिल्म के गाने हवा हवाई में श्रीदेवी के डांस स्टेप को लोग आज भी बहुत पसंद करते हैं। अहमद बोले- डांस सिखाने के बाद श्रीदेवी से दोस्ती हो गई थी
अहमद खान ने सिद्धार्थ कानन को दिए इंटरव्यू में फिल्म मिस्टर इंडिया में श्रीदेवी के साथ काम करने के एक्सपीरियंस को शेयर किया। उन्होंने कहा कि वो और बाकी बच्चे एक दिन किसी सीरियस सीन की शूटिंग कर रहे थे। तभी श्रीदेवी आईं और उन्होंने सभी बच्चों को आइसक्रीम का ऑफर दिया लेकिन एक शर्त पर। अहमद खान ने आगे कहा, ‘ वो( श्रीदेवी) हमें एक कमरे में ले गईं और हमें आइसक्रीम दी। फिर उन्होंने कहा- मैं तुम लोगों को यह इसलिए नहीं दे रही हूं क्योंकि तुम लोग को पसंद करती हूं। बल्कि इसलिए दे रही हूं क्योंकि मुझे तुम लोगों से ब्रेक डांस सीखना है। फिर हमने उन्हें कुछ डांस स्टेप सिखाए और इस तरह हमारी दोस्ती हो गई।’ अहमद खान ने दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की तारीफ भी की
अहमद खान ने श्रीदेवी की तारीफ भी की। उन्होंने कहा- वो रिजर्व रहती थीं, लोगों से ज्यादा बात नहीं करती थीं। लेकिन जैसे एक बार कैमरा चालू होता था, वो अपने रोल में परफेक्ट तरीके से ढल जाती थीं। वो बिल्कुल माइकल जैक्सन की तरह थीं, जो रियल लाइफ में बिल्कुल शांत रहते थे और स्टेज पर बवाल मचा देते थे। वो (श्रीदेवी) सच में महान थीं। शुरुआत में उनके साथ हमारी दोस्ती नहीं थी, लेकिन बाद में हो गई थी। अहमद खान के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वो फिलहाल फिल्म वेलकम 3 की तैयारियों में बिजी हैं। इस फिल्म का डायरेक्शन उन्होंने ही किया है। इस फिल्म में अक्षय कुमार, परेश रावल, दिशा पटानी, जैकलीन फर्नांडीज, अरशद वारसी, सुनील शेट्टी, जॉनी लीवर जैसे कलाकार हैं। फिल्म अगले साल रिलीज होगी। इससे पहले अहमद ने बागी 2, बागी 3 और हीरोपंती 2 जैसी फिल्मों का डायरेक्शन किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *