क्रू मेंबर्स ने लगाए थे सैलेरी रोकने के आरोप:250 करोड़ का कर्ज चुकाने के लिए वाशू भगनानी ने बेचा ऑफिस, 80% स्टाफ की छटनी की

बीते कई दिनों से खबरें हैं कि एक्टर जैकी भगनानी के पिता और मशहूर प्रोड्यूसर वाशू भगनानी ने पिछले 2 सालों से अपने कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया है। इस बात का खुलासा तब हुआ, जब वाशू भगनानी के प्रोडक्शन हाउस पूजा एंटरटेनमेंट में काम करने वाली एक महिला कर्मचारी ने सोशल मीडिया पर ये बात उठाई। इसी बीच अब खबर आई है कि वाशू भगनानी ने कर्ज चुकाने के लिए अपना ऑफिस बेच दिया है। साथ ही उन्होंने अपने स्टाफ में भी छटनी की है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, वाशू भगनानी ने हाल ही में अपना 7 मंजिला ऑफिस एक बिल्डर को बेचा है। उनकी ऑफिस को तोड़कर अब उस जगह एक लग्जरी रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा। रिपोर्ट्स हैं कि वाशू भगनानी ने अपने ऊपर चढ़ा 250 करोड़ रुपए का कर्ज चुकाने के लिए ऑफिस बेचा है 7 मंजिला बिल्डिंग से 2 बेडरूम फ्लैट में सिमटा ऑफिस रिपोर्ट के अनुसार, अब प्रोडक्शन हाउस का ऑफिस जुहू के 2 बेडरूम फ्लैट में शिफ्ट हो चुका है। कॉस्ट कटिंग के लिए प्रोडक्शन हाउस ने 80% स्टाफ की छटनी कर दी है। रिपोर्ट्स हैं कि स्टाफ की छटनी जनवरी से शुरू हो चुकी थी। पूजा एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन हाउस टाइगर श्रॉफ के साथ एक फिल्म बना रहा था, जिसे जगन शक्ति डायरेक्ट करने वाले थे, हालांकि वो फिल्म भी बंद हो चुकी है। फिल्म बड़े मियां छोटे मियां फ्लॉप होने से घाटे में आया प्रोडक्शन हाउस अप्रैल 2024 में पूजा एंटरटेनमेंट की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई है। अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर ये फिल्म 350 करोड़ रुपए के मेगा बजट में बनी थी, हालांकि फिल्म महज 60 करोड़ रुपए का ही कलेक्शन कर सकी है। रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से लिखा गया है, अली अब्बास जफर के निर्देशन की फिल्म (बड़े मियां छोटे मियां) फ्लॉप होने से कंपनी को बड़ा नुकसान पहुंचा है। मिस्टर भगनानी के पास कर्ज चुकाने के लिए दफ्तर बेचने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। प्रोडक्शन हाउस की बैक-टु-बैक कई फिल्में फ्लॉप हुईं साल 2021 से ही वाशू भगनानी का प्रोडक्शन हाउस फिल्में फ्लॉप होने से नुकसान में है। 2021 की फिल्म बैल बॉटम का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल हुआ था, जिसके बाद इस प्रोडक्शन की फिल्में मिशन रानीगंज और गणपत भी फ्लॉप रहीं। शाहिद कपूर की फिल्म पर टिकेंगी प्रोडक्शन हाउस की नजरें पूजा एंटरटेनमेंट ने हाल ही में शाहिद कपूर स्टारर फिल्म अश्वत्थामा की अनाउंसमेंट की है। ये एक मेगा बजट फिल्म होगी, जिस पर प्रोडक्शन हाउस की सारी उम्मीदें टिकी हैं। बताते चलें वाशू भगनानी, एक्टर जैकी भगनानी के पिता हैं। उन्होंने 1986 में प्रोडक्शन हाउस पूजा एंटरटेनमेंट की शुरुआत की थी। इस प्रोडक्शन हाउस द्वारा कूली नं 1, हीरो नं 1, बीवी नं 1, प्यार किया तो डरना क्या, रहना है तेरे दिल में, बड़े मियां छोटे मियां जैसी जबरदस्त हिट फिल्में प्रोड्यूस की गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *