अक्षय कुमार की फ्लॉप फिल्मों पर बोले अहमद खान:उन्हें असफलता से फर्क नहीं पड़ता है, अपना 100 प्रतिशत देते हैं

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अक्षय कुमार की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के फ्लॉप होने की वजह से फिल्म का निर्माण करने वाली प्रोडक्शन कंपनी को अपना ऑफिस बेचना पड़ा है। इसी बीच एक इंटरव्यू के दौरान कोरियोग्राफर से डायरेक्टर बने अहमद खान ने बताया कि अक्षय कुमार अपनी असफलता से कैसे निपटते हैं। अहमद खान ने बताया- अक्षय सर को सफलता और असफलता से कोई फर्क नहीं पड़ता है। वो अपनी असफलताओं के बारे में कभी नहीं बताते। उन्हें सिर्फ इस बात की परवाह होती है कि फिल्म में उन्होंने अपना 100 प्रतिशत दिया या नहीं। वो समय के बहुत पाबंद हैं। शूटिंग पर वो कभी भी देर से नहीं आते हैं। सुबह 7 बजे की शिफ्ट में मेरे पास 6.30 पर ही कॉल आता है कि अक्षय सर पहुंच गए हैं। उन्होंने कभी भी इंतजार नहीं करवाया। अगर कभी हम लोग लेट पहुंचते थे तो वो गुस्सा नहीं करते थे। यह भी कभी महसूस नहीं होने दिया कि हमने इंतजार करवाया। अक्षय कुमार एक साल में कई फिल्में करते हैं। उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाई नहीं कर पा रही है। अहमद खान ने कहा- लोग समझते है कि अक्षय सर पैसों के लिए फिल्में करते हैं, जब कि ऐसा नहीं। उन्हें पैसे की क्या जरूरत है? काम करना उनका पैशन है। वो कहते हैं कि हर फिल्म को ऐसे करो जैसे करियर की आखिरी फिल्म हो। अक्षय कुमार की पिछली रिलीज फिल्मों पर नजर डाले तो उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही हैं। 350 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई। बताया जा रहा है कि इस फिल्म ने मुश्किल से 59.17 करोड़ रुपए की कमाई की है। फिल्म के प्रोड्यूसर वाशु भगनानी ने फाइनेंसर्स को लगभग 250 करोड़ रुपए का कर्ज चुकाने के लिए ऑफिस बेच दी है। बता दें कि अहमद खान फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ में अक्षय कुमार को डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, अरशद वारसी, रवीना टंडन, दिशा पटानी, लारा दत्ता, जैकलीन फर्नांडीज, श्रेयस तलपड़े, तुषार कपूर, आफताब शिवदासानी, परेश रावल जैसे सितारे प्रमुख भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *